जिप, पंस चुनाव के तहत कुल 16 नामांकन

    Loading

    • नपं व ग्रापं चुनावों के तहत शून्य नामांकन 

    लाखांदूर. 21 दिसंबर को होनेवाले नपं जिप, पंस चुनावों सहित ग्रापं उपचुनावों के तहत राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 दिसंबर से उम्मिदवारों की चुनावी नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई है. जिसके अनुसार स्थानीय लाखांदूर तहसील में 3 से 4 दिसंबर तक जिप व पंस के तहत कुल 16 नामांकन किए गए है. जबकी स्थानीय नपं चुनाव व तहसील के कुल 6 ग्रापं क्षेत्र के उप चुनावों के तहत शून्य नामांकन होने की जानकारी दी गई है.

    तहसील में 6 जिप व 12 पंस क्षेत्र के तहत चुनाव 

    स्थानीय लाखांदूर तहसील में 21 दिसंबर को 6 जिप व 12 पंस क्षेत्र में चुनाव के तहत मतदान किया जायेगा. हालांकि तहसील के 6 जिप क्षेत्र में दिघोरी/मो., सरांडी (बु), मासल,  भागडी, मोहरणा व पिंपलगाव/को. क्षेत्र का समावेश है. जबकी 12 पंस क्षेत्र में जैतपुर,  दिघोरी/मो. सरांडी (बु), विरली (बु), मासल, मांढल, भागडी, बारव्हा, मोहरणा, कुडेगाव, पिंपलगाव/को. व सोनी आदी क्षेत्रों का समावेश है.

    नपं के तहत लाखांदूर के 17 प्रभागों में चुनाव 

    21 दिसंबर को चुनावों के तहत स्थानीय लाखांदूर नपं क्षेत्र में कुल 17 प्रभागों के तहत मतदान किया जायेगा. हालांकि इस चुनाव के लिए 1 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के बावजुद 4 दिसंबर तक एक भी नामांकन नही किए जाने की जानकारी है.

    6 ग्रापं के उपचुनावों के तहत शून्य नामांकन 

    राज्य चुनाव आयोग द्वारा तहसील के कुल 6 ग्रापं क्षेत्र के 6 सदस्यों के लिए उपचुनाव घोषित कर 1 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई है. किंतु इस उप चुनाव के लिए 4 दिसंबर तक एक भी नामांकन नहीं होने की जानकारी है. कुल मिलाकर स्थानीय लाखांदूर नपं चुनाव व तहसील के 6 ग्रापं क्षेत्र में 6 सदस्यों के उप चुनाव के लिए 1 से 4 दिसंबर तक शून्य नामांकन होने की जानकारी है.

    3 जिप क्षेत्र के तहत 8 नामांकन 

    राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित तहसील के कुल 6 जिप क्षेत्र चुनाव के लिए 1 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई है. किंतु पिछले 3 से 4 दिसंबर तक तहसील के केवल 3 जिप क्षेत्र के तहत कुल 8 नामांकन किए जाने की जानकारी है. जिसमें दिघोरी/मो. जिप क्षेत्र के तहत कुल 4, भागडी के तहत 1 व मोहरणा जिप क्षेत्र के तहत 3 कुल मिलाकर 8 नामांकन किए गए है.

    6 पंस क्षेत्र के तहत 8 नामांकन 

    राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित तहसील के कुल 12 पंस क्षेत्र के चुनाव के लिए 1 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई है. किंतु इस प्रक्रिया के अनुसार तहसील में 4 दिसंबर को तहसील के केवल 6 पंस क्षेत्र के तहत कुल 8 नामांकन किए गए है. जिसमें जैतपुर पंस क्षेत्र- 1,  बारव्हा- 1,  सरांडी (बु)- 1,  मोहरणा -2, व कुडेगाव पंस क्षेत्र के तहत- 02 मिलाकर कुल 8 नामांकन किए गए है.