2954 new patients confirmed in Pak, total cases were 3,79,883, Provincial governments imposed restrictions

    Loading

    भंडारा. जनवरी महीना बितने को ही है. लेकिन शुरूवात 23 दिन में ही भंडारा जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2000 पार गया है. रविवार को 2899 की जांच की गयी, जिसमें नए 472 मरीजों का पता चला.

    भंडारा जिले में तक तक 5 लाख 15 हजार 121 की जांच की गयी. जिसमें 63121 पॉजिटिव पाए गए एवं 59801 मरीज सफल उपचार के बाद ठीक भी हुए. जिले में रिकवरी रेट 94.74  है.

    रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों में भंडारा तहसील के  130,  मोहाडी 42,  तुमसर 95,  पवनी तहसील के 47,  लाखनी तहसील के  92,  साकोली तहसील के 41 व लाखांदूर तहसील के   25 का समावेश है.