Bear Attack

Loading

भंडारा. तेंदूपत्ता तोडने गए मजदूर पर झाडियों में बैठे भालू ने हमला कर घायल करने की घटना लाखनी वनविभाग (एफडीसीएम) अंतर्गत मांगली बिट में किटाडी वन क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे घटी. 

भालू के हमले में घायल मजदूर की पहचान किटाडी निवासी आनंदराव हिरामण चौधरी (65) के रूप में हुई है. रोजगार की आस में इस क्षेत्र के मजदूर पिछले सप्ताह से सुबह-सुबह तेंदूपत्ता बीनने जंगल जा रहे है. इसी दौरान गुरुवार को जंगल में जब वह तेंदूपत्ता तोडने में व्यस्त था, तभी अचानक झाडी में बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया. इसमें वह घायल हो गया.

उन्हें इलाज के लिए पालांदूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग (एफडीसीएम) वनपाल आर.एम.लोणारे, वनरक्षक जी.एच. डोये ने पंचनामा किया. महज चार दिनों में जंगली जानवरों के हमले की दो घटनाओं से क्षेत्र में दहशत फैल गई है.