
भंडारा. शहर के पास गणेशपुर के सत्कार नगर में टूटा हुआ पुल हादसों को न्यौता दे रहा है और इस जगह पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और बाइक सवार घायल हो चुके हैं. ग्राम पंचायत प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी अनदेखी किए जाने से नागरिकों में गहरा आक्रोश है. गणेशपुर के सत्कार नगर में नाले पर बना पुल कई दिनों से टूटा हुआ है.
इस कॉलोनी में क्षेत्रवासियों को जान जोखिम में डालकर इस सड़क से सफर करना पड़ता है. ग्रामीण अक्सर इसकी शिकायत ग्राम पंचायत से करते हैं. फिर भी इसे जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है. टूटे पुल के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और बाइक सवार घायल हो चुके हैं. लेकिन देखने में आ रहा है कि ग्राम पंचायत जानबूझकर इसकी अनदेखी कर रही है.
यहां के निवासियों को संदेह पैदा हो रहा है कि कहीं ग्राम पंचायत प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार तो नहीं कर रहा है. बार-बार शिकायत के बावजूद ग्राम पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस पर सत्कार नगर के निवासियों ने प्रतिनिधियों से बातचीत में अपना गुस्सा जाहिर किया है.