
साकोली. सडक पर यात्रियों को उतारने के लिए खडी एसटी बस को पीछे से एक मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी.इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दुर्घटना 9 सितंबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर साकोली में पुराने बस स्टैंड के सामने हुई. घायलों में पापडा निवासी साहिल साखरे (18)और तुषार बागड़े (18) का समावेश है.दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आगे के इलाज के लिए भंडारा में भर्ती कराया गया है.
नागपुर से साकोली आ रही बस क्रमांक एमएच 40 एक्यू 6247 यात्रियों को उतारने के लिए साकोली के पुराने बस स्टैंड के सामने रुकी. तभी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 36 एन 5502 के चालक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार साहिल और तुषार दोनों गंभीर रूप से घायल होकर वही गीर पडे. उन्हें तुरंत उपजिला अस्पताल साकोली में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया. लेकिन उन दोनों की हालत गंभीर होने के कारण आननफानन भंडारा के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दोनों का ध्यान सडक पर नहीं होने के कारण उक्त घटना हुई है.