Case Registered
File Photo

    Loading

    साकोली. तहसील के चिंगी गाव के पुलिस पाटिल पर छेडछाड प्रकरण में साकोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गयी है.  प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को चिंगी गाव में पुलिस पाटिल के घर के सामने महिला बचत गुट की महिलाओं की बैठक थी.

    13 वर्षीय पीड़ित बालिका को स्टैंप लाने के लिए पुलिस पाटिल के घर में भेजा गया. लेकिन पुलिस पाटिल पहले से ही शराब के नशे में होने से उसने पीड़ित 13 वर्षीय 3 महीने एवं 18 दिन की बालिका को छेडछाड करने का प्रयास किया.

    दूसरे दिन सुबह पीड़ित बालिका ने अपने पिता को घटीत हुई घटना की जानकारी देने पर रविवार 10 अप्रैल को साकोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की गयी. समाचार लिखे जाने तक आरोपी संजय रामटेके को गिरफ्तार नहीं किया गया था. आगे की जांच साकोली पुलिस थाना द्वारा जारी है. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सेलोकर कर रहे हैं.