बाघ के हमले में मृतक के परिजनों को 25,000 रुपयों की नकद सहायता

    Loading

    • लाखांदूर वनविभाग ने दी तुरंत सहायता राशि 

    लाखांदूर. सुबह के दौरान गाव के जंगल क्षेत्र में महुआ फुल चूनने गए युवक पर बाघ ने हमला कर शिकार की घटना हुई थी. इस घटना में मृत युवक के परिजनों को स्थानीय लाखांदूर वनविभाग के तहत तुरंत सहायता के रुप नकद 25,000 रुपयों की राशि अदा की गई है.

    इंदोरा जंगल क्षेत्र में हुई थी घटना 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 5 अप्रैल को सुबह के दौरान स्थानीय इंदोरा जंगल क्षेत्र में महुआ फुल चूनने गए जयपाल घोंगलू कुंभरे (40) नामक युवक पर बाघ ने हमला कर शिकार किया था. हालांकि बाघ के शिकार में परिवार के प्रमुख व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक का परिवार विभिन्न संकटों में फसने का आरोप लगाया गया था. इस दौरान स्थानिय इन्दोरा वासीयों ने मृतक के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता करने की मांग की थी.

    उक्त मांग की दखल लेकर स्थानीय लाखांदूर के वनाधिकारी कर्मियों द्वारा मृतक के पत्नी को नकद 25,000 रुपयों की सहायता की गई. इस दौरान सहायक वनसंरक्षक आर.पी. राठोड, वनपरीक्षेत्र अधिकारी रुपेश गावित, तहसीलदार वैभव पवार, थानेदार रमाकांत कोकाटे, सरपंच कुंता शहारे, क्षेत्रसहायक आय.जी. निर्वाण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे.