Review meeting on pre-monsoon preparation
File Photo

Loading

भंडारा (का). बारीश को शुरूआत हुई है. इन दिनों में मच्छर, मक्खियां, दूषित जल, हवामान का बदलाव, अस्वच्छता के कारण बिमारियां बढी है. जिसके चलते मरीजों की संख्या में वृद्धी हुई है. ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारियों ने जनता को आह्वान किया है कि स्वच्छता महत्व की होकर जनजागृती से स्वास्थ्य का ध्यान रखे.

मनुष्य का स्वास्थ्य प्रतिदिन ही खतरे में आ रहा है. मरीजों की श्रृंखला बढती जाने से आम मनुष्य का स्वास्थ्य संभालना मुश्किल हो रहा है. अस्वच्छता, व्यसन, भागदौड का जीवन, हवामान का बदलाव आदि के कारण कई बिमारियां घेर लेती है. पहले चरण में इन बिमारियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जान पर खतरा नर्मिाण होता है.

सभी लोगों ने समय पर भोजन, व्यायाम, अच्छी निंद एवं तनावमुक्त काम करने पर स्वास्थ्य अच्छा रहने में बडी मदद होती है. बारीश का पानी गटार, नालियों में जमा होने पर मच्छरों की पैदावार बढ रही है. जिससे स्वास्थ्य को खतरा नर्मिाण हो रहा है. इस ओर प्रशासन ने ध्यान देने की आवश्यकता है.