भंडारा आएंगे मुख्यमंत्री; गोसीखुर्द पुनर्वास समेत कई कार्यों का करेंगे शुभारंभ, विधायक भोंडेकर ने लिया जायज़ा

    Loading

    भंडारा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नियोजित भंडारा शहर दौरे के पूर्व विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए आज कलेक्टर ऑफिस में आयोजित विशेष सभा में भंडारा के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने तैयारियों का जायज़ा लिया. सभा में सरकारी कार्यालयों के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

    उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले सप्ताह भंडारा के लिए कुछ परियोजनाओं, मुख्य रूप से अंडरग्राउंड सीवरेज योजना और गोसीखुर्द परियोजना के पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज को मंजूरी दी थी. इन परियोजनाओं का भूमिपूजन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों होना तय है.

    इस नियोजन सभा में कलेक्टर विनय मून और जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने मार्गदर्शन किया. इस बैठक में विधायक भोंडेकर ने सभी विभाग प्रमुखों को तैयार रहने का निर्देश दिया और मुख्य रूप से गोसे परियोजना पीड़ितों को योजना का लाभ प्रदान करने और अंडरग्राउंड सीवरेज योजना के लिए भूमि अधिग्रहण के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिले में मंजूर स्वीकृत महिला अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के अन्य निर्माण कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.