Amidst the increasing speed of corona cases in Mumbai, if you are doing covid self-test at home, then definitely keep this in mind
Representative Image

    Loading

    •  जिले के लिए राहत भरी खबर
    • एक्टिव मरीजों के आंकड़े में गिरावट
    •  शुक्रवार को 194 डिस्चार्ज  
    •  टेस्ट हुए 2258 
    •  रिकवरी रेट 97.42 प्रतिशत

    भंडारा : जनवरी महीने से लेकर फरवरी महीने के पहले हफ्ते तक भंडारा जिले में लगभग हर दिन कोरोना मरीजों को ग्राफ बढ़ता ही जा रहा था। लेकिन राहत की बात है कि पिछले हफ्ते में 2000 पार कर चुका एक्टिव मरीजों को आंकडा तेजी से कम हुआ है। शुक्रवार को 607  सक्रिय मरीज है।

    उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को रिकार्ड 2258 मरीजों कीे टेस्ट होने के बाद भी केवल 68 मरीजों के मरीज मिलने से सभी राहत की सांस ले सकता है कि वाकई में भंडारा जिले कोरोना की तीसरी लहर से मुक्त होने की स्थिति में पहुंच गया है।

    शुक्रवार को जहां नए 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 194 रही। शुक्रवार को कुल 2258 लोगों का परीक्षण किया गया था। जिसमें 68 पॉजिटिव पाए गए। 

    607 सक्रिय

    जिले में अब 607 सक्रिय मरीज हैं। 607 सक्रिय संक्रमित मरीजों में से 595 घर पर ही आइसोलेट हैं। अब तक 05 लाख 54 हजार 138 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें 67621 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 65874 है जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68308  रही है। मरीज के ठीक होने की दर 97।42 प्रतिशत है।

    शुक्रवार को कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वालों में भंडारा तहसील से 8, मोहाडी से 08, तुमसर से 09, पवनी से 08, लाखनी से 15, साकोली से 12 और लाखांदुर तहसील से 08 मरीजों का समावेश हैं।