तेज बारिश से मिर्च को नुकसान; अन्य फसलें भी प्रभावित, सड़कों पर भरा पानी

Loading

सालई खुर्द. एक बार फिर बेमौसम बारिश किसानों की उम्मीदों पर कहर ढाने लगी है.अभी तक किसान धान से हुए नुकसान से उबर भी नहीं पाए है और फिर बारिश ने किसानों पर वज्राघात कर दिया.रविवार,26 मार्च को हुई बेमौसम बारिश  ने किसानों को फिर परेशानी में डाल दिया है.

मोहाडी तहसील में बेमौसम बारिश,आंधी तूफान से मिर्च,टमाटर,चना,गेहूं समेत सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.जानकारों का कहना है कि बारिश और तेज हवा का सबसे ज्यादा असर सब्जी की फसलों पर पड़ा है. रविवार,25 मार्च को  दोपहर 2 बजे के दौरान हुई झमाझम बारिश से मिर्च की खेती को करीब 60 से 70 प्रतिशत नुकसान हुआ है. यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो गलन का रोग लगने से मिर्च खराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

इस बारिश के बाद सडको और खेतों में पानी भर गया है. तेज हवा चलने से मिर्च टूटकर पानी में गिर गई और खराब हो गई. इससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है.किसानों के हुए नुकसान का जल्द से जल्द पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की मांग की जा रही है.