accident
(सड़क हादसा ) FILE PHOTO

Loading

गोबरवाही. 23 मार्च गुरुवार को सवेरे 8:30बजे के दरमियान डोंगरीबुजुर्ग पवनारखारी मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी थी.बाद में इस राहगीर की मौत हो गई थी.इस घटना के बाद बाइक चालक घटनास्थल से भाग निकला था.अब पुलिस ने उसे पकड लिया है.

 पवनारखारी की ओर पैदल जा रहे सुकली (मध्यप्रदेश) निवासी चिमन नत्थू पिलगर को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया गया था.इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था.घायल को बाद में भंडारा जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

पवनारखारी निवासी फिर्यादी बारनबाई बोमचेर की शिकायत पर तत्परता से कदम उठाते हुए गोबरवाही पुलिस ने फरार आरोपी शिवकुमार दसाराम ऊचीबगले(37) को अरेस्ट कर लिया है. मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच49एएच 5516 से उसने चिमन को टक्कर मारकर फरार हो गया था.

आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा  279,304(अ),मोटर वाहन कानून की धारा 134, 177 के तहत कार्रवाई की गई है.मामले की जांच व कार्यवाही थानेदार नितिन मदनकर ने की है.