अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग: ग्राम पंचायत की ओर से निवेदन

    Loading

    साकोली. तहसील के कुंभली स्थित लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत आ रहे तालाब में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से तहसीलदार एवं लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निवेदन दिया गया. 

    निवेदन में कहा गया है कि कुंभली स्थित लघु सिंचाई विभाग के गांव के तालाब में कुछ लोगों ने जबरन अतिक्रमण कर खेती शुरू कर दी है. इसके अलावा धान की बुआई भी की गयी है. अतिक्रमण कई दिनों से चल रहा है. अतिक्रमण करने वालों को बार-बार नोटिस जारी किया गया है. लेकिन इस साल अतिक्रमण क्षेत्र को बढ़ा दिया गया है एवं धान की बुआई भी की गयी है. नतीजतन, तालाब का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है एवं पानी का भंडारण क्षमता कम हो रही है. नतीजतन, तालाब की सिंचाई क्षमता घट रही है.

    निवेदन देने गए शिष्टमंडल में नितिन भेंडारकर, भूपेश भेंडारकर, प्रशांत हुकरे, शुभम खोटेले, विशाल भेंडारकर, मनोज भानारकर, राहुल हत्तीमारे, अभय शिवनकर, तुलाराम ढोणे, समीर कोरे, तिलक ठाकरे, संजय भानारकर, लोकेश चोपकर, यशपाल वाहाने, धनराज भानारकर, कैलाश भानारकर, देवीदास नान्हे, सुमित खोटेले, विलास भानारकर, होमराज ठाकरे सहित समस्त ग्राम समितियां, जल वितरण समिति एवं ग्रामीण उपस्थित थे.