train
File Photo

    Loading

    गोबरवाही. गोबरवाही अंचल की जनता ने तिरोड़ी- इतवारी- तिरोड़ी पैसेंजर ट्रेन शुरु करने की मांग की है. गोबरवाही रेलवे स्टेशन से पाथरी-नाकाडोंगरी- राजापुर, सुंदरटोला,चिखला सीतासावंगी, गुडरी, खंडार, पवनारखारी, येदरबुची के नागरिक तिरोड़ी इतवारी तिरोड़ी पैसेंजर ट्रेन से किफायत  और सुरक्षित तरीके से नागपुर आया जाया करते थे.

    मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत संचालित होने वाली यात्री पैसेंजर ट्रेन  तिरोड़ी इतवारी तिरोड़ी   पैसेंजर का संचालन दोबारा शुरु किया जाने की मांग जोर पकड़ रही है. मध्य रेल के नागपुर मंडल से वर्षों पुरानी यात्री पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही थी. जिसका बड़ी संख्या में गरीब एवं मध्यमवर्गीय जनता भरपूर लाभ लेती थी किंतु 18 माह पूर्व कोविड-19 के चलते कई ट्रेनों का संचालन अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था.

    वर्तमान में बड़ी संख्या में कोविड-19 वैक्सीनेशन हो चुका है. वर्तमान स्थिति में पहले से बहुत सुधार है. जनजीवन एवं विभिन्न स्थितियां सामान्य हो रही हैं. जिससे मानव जन-जीवन पहले की तरह शुरू हो रहा है, इसको देखते हुए अपने शहर से दूसरे शहर जाकर नौकरी, मजदूरी, व्यवसाय, व्यापारी, विद्यार्थियों का आना जाना प्रारंभ हो गया है.

    वर्षों से यात्री पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा कर शाम को अपने घर आसानी से आ जाते थे, किंतु वर्तमान में ट्रेनों का संचालन प्रारंभ न होने के कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. परिवार को भी बहुत कठिनाइयां होती है, इसलिए पूर्व में संचालित होने वाली यात्री पैसेंजर ट्रेन तिरोड़ी इतवारी तिरोड़ी का संचालन वर्तमान स्थितियों को देखते हुए जल्दी से जल्दी तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करें.

    जिससे मध्यम वर्ग व्यक्तियों जैसे छोटे-छोटे व्यापारियों, मजदूरों, नौकरी पेशा महिलाएं, पुरुष, विद्यार्थी व अन्य छोटा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति का जनजीवन भी सामान्य हो सके. वर्तमान में पैसेंजर ट्रेनों के न होने से मध्यमवर्गीय परिवारों को परेशानी के साथ साथ बहुत बड़ी क्षति हो रही है.