Dhaan
File Photo

Loading

दिघोरी मोठी (सं). तहसील खरीदी बक्रिी केंद्र की ओर से सरकारी आधारभूत धान खरीद केंद्र कमीशन के आधार पर संचालित किया जा रहा है. इस वर्षा वर्षाकालीन धान खरीद केंद्र पर रिकार्ड खरीद हुई. व्यापारियों तथा दलालों ने बाहर के राज्य का धान बोनस की लालसा में आधारभूत धान खरीद केंद्र में ग्रेडर की सहायता से दिया.

रिकार्ड धान खरीद होने के पीछे अधिकांश किसानों ने बारीक क्वालिटी का धान भी केंद्र पर लाया. 2600 प्रति क्विंटल भाव मिलेगा इस आशा से धान का चुकारा की बहुत सी प्राप्त हो गई है. अब बोनस की राशि की प्रतीक्षा है. दिघोरी का धान खरीद केंद्र 10 किमी दूर स्थित जैतपुर में स्थानांतरित किए जाने से दिघोरी के किसानों तथा व्यापारियों में रोष उपजा है. जाम जिन व्यापारियों के पास ट्रैक्टर तथा या कोई साधन है, वे सीधे जैतपुर में आकर अपना धान दिया. दिघोरी के धान केंद्र को जैतपुर ले जाने से यहां के व्यापारियों तथा किसानों में रो, उपजा है.