किसानों को घर पहुंच मुफ्त सातबारा का वितरण, विधायक कारेमोरे के हाथों शूभारंभ

    Loading

    तुमसर. स्वाधीनता के अमृत महोत्सव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के जयंती के अवसर पर सरकार के राजस्व महाअभियान अंतर्गत तहसील के खरबी में किसानों को मुफ्त में 7/12 का वितरण किया गया.

    आयोजित कार्यक्रम का विधायक राजु कारेमोरे के हाथों शुभारंभ किया गया. इसके अंतर्गत तहसील के 40000 किसानों को 15 दिनों के भीतर मुफ्त में घर पँहुच 7/12 का वितरण किया जाएगा.

    इस अवसर पर तहसीलदार बाबासाहेब टेले ने बताया कि, इसके अंतर्गत संबधित किसानों को आँनलाईन निकलने वाले ई -नमूना 8 व 712 में कुछ गलतियां होने पर पटवारी से लिखित निवेदन करने पर गलतियों को दुरुस्त कर सकते है.

    कार्यक्रम में विधायक राजु कारेमोरे, नायब तहसीलदार खोकले, पूर्व जिप सदस्य अनिल कालर, सरपंच आनंद सिंगनजूडे, उपसरपंच विजय गोमासे, ग्राप. सदस्य सुधिर गोमासे, विशाल गिरीपुंजे, राजेंद्र सिंदपूरे, सुषमा सिंगनजूडे, मनिषा बडवाईक, सुरेखा बडवाईक, संगिता गौपाले, संगिता देशमुख, शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष लक्ष्मन बडवाईक, उपाध्यक्ष उषा गोमासे, रामदास बडवाईक, पटवारी बागडे, कोतवाल संजय बोरकर, जिप शाला के मुख्याध्यापक प्रकाश थोटे, सहाय्यक शिक्षक मनोज गभने, प्रतिभा वासनिक, राऊत, धकाते, डोंगरे, कटरे, अंगणवाडी सेविका उज्वला सिंदपुरे, सुनंदा बडवाईक, बोरकर, धार्मिक, पोलिस पाटील कमल गिरीपुंजे, डा. चैताली भुरे के साथ ही स्वास्थ्य सेवीका मते, स्वास्थ्य सेवक बारापात्रे आदि किसान उपस्थित थे.