स्कूलों में अब 20 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां,  22 नवंबर को खुलेंगे स्कूल,  क्रिसमस की चार छुट्टियां

    Loading

    मोहाडी . जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को 20 नवंबर तक छुट्टी दे दी गई है. हालांकि, सभी स्कूल 11 एवं 12 नवंबर को राष्ट्रीय संपादकीय सर्वेक्षण परीक्षा (एनएएस) लेने के लिए शुरू रहेंगे. प्राथमिक शिक्षा संचालक पुणे के पत्र के अनुसार माध्यमिक शिक्षा अधिकारी (माध्यम) संजय डोर्लीकर, शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) मनोहर बारस्ककर एवं मुख्याध्यापक संघ, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक माध्यमिक विभाग के हाल में आयोजित की गई. बैठक में पहले दीवाली की छुट्टियों को बरकरार रखा गया. इसके बाद 20 नवंबर तक दिवाली की छुट्टियां दी गई हैं.

    21 नवंबर को रविवार है. इसलिए 22 नवंबर से स्कूल शुरू हो जाएंगे. हालांकि, राष्ट्रीय संपादकीय सर्वेक्षण परीक्षा (एनएएस) 12 नवंबर को होगा. इसके लिए 11 व 12 नवंबर को सुबह से स्कूल खुला रखने का निर्णय लिया गया. दीवाली अवधि के दौरान 11 एवं 12 नवंबर को होने वाली राष्ट्रीय संपादकीय सर्वेक्षण परीक्षा की छुट्टियां 23 एवं 24 दिसंबर को दी जाएंगी. इसलिए क्रिसमस से पहले चार छुट्टियां हैं. 27 दिसंबर से फिर से स्कूल खुलेंगे.

    छूट्टियों का नियोजन करने के लिए अखिल महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षक संघ के रमेश सिंगनजुडे, विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यवाह राजेश धुर्वे, सुधाकर देशमुख, भंडारा जिला मुख्याध्यापक संघ के सचिव राजू बांते, उपाध्यक्ष प्रमोद धार्मिक, विष्णूदास जगनाडे, राजू भोयर, भाजपा शिक्षक सेल के डा. उल्हास फडके, शिक्षक परिषद के उपाध्यक्ष अंगेश बेहलपाडे, जिला माध्यमिक व संघ के धनंजय बीरनवार, महाराष्ट्र राज्य केंद्र प्रमूख संघ के जी. एस. भोयर, शिक्षक समन्वय समिति के प्रवीण गजभिये, उमेश मेश्राम, पदवीधर महासंघ के मुकुंद ठवकर, सुधीर वाघमारे, शिक्षा संगठक के गंगाधर भदाडे तथाच आदेश बोंबर्डे, यशपाल बगमारे, नरेंद्र रामटेके, अरुण बघेले, अशोक गायधनी आदि विविध शिक्षक संगठन के पदाधिकारी व सदस्य बैठक में उपस्थित थे.

    स्टाफ का मौजूद रहना अनिवार्य -शिक्षाधिकारी 

    राष्ट्रीय संपादकी सर्वेक्षण परीक्षा (एनएएस) में चयनित सभी स्कूल एवं नहीं चुने गए सभी स्कूल 11 एवं 12 नवंबर को जारी रहेंगे. बैठक में शिक्षा अधिकारी संजय डोर्लीकर, मनोहर बारस्कर ने कहा कि स्कूल में सभी स्टाफ का मौजूद रहना अनिवार्य होगा.