क्षेत्र में भारी मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों के घरो में घुसा पानी, जनता परेशान

    Loading

    गोबरवाही. सोमवार रात को हुई तेज बारिश के कारण क्षेत्र के सभी गाँव जलमग्न हो गए है. कई लोगों के घरो में पानी घुस आया है. जनता का कहना है कि ग्रामपंचायत ने सड़क निर्माण तो किया परंतु पानी पास होने के लिए नाली का निर्माण नहीं किया गया. 

    क्षेत्र के गोबरवाही ग्राम का वह हिस्सा जो की पवनारखारी ग्रामपंचायत के अंतर्गत आता है उस परिसर में कैलाश लाडे, प्रभा उके, राजेश पांगुडे, लक्ष्मीकांत लोखंडे, आदी का परिवार कई वर्षो से इस समस्या से जूझ रहे है. 

    एवं इस समस्या के समाधान हेतु पवनारखारी ग्रामपंचायत को सन 2008 से लेकर अब तक कई बार सिकायत पत्र लिख चुके है परंतु अब तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

    क्षेत्र में कई ग्रामपंचायतो में ऐसी समस्याऐ है जिनके ओर ध्यान देना अत्यावश्यक हो चुका है. जनता का कहना है कि जनप्रतिनिधि भी सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने के लिए गरीब जनता के पास आते है, उसके बाद पांच सालो तक सबको भुल जाते है.  आवश्यकता है की संबंधित विभाग ग्रामपंचायत, एवं जनप्रतिनिधि इस ओर विशेष ध्यान केंद्रित कर इन समस्याओ का हल निकाले.