कांग्रेस के नए संकल्प अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें: मोहन पंचभाई

    Loading

    • कार्यकर्ता बैठक में प्रतिपादन

    भंडारा. कांग्रेस की असली ताकत संगठन और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए उदयपुर, राजस्थान में शिविर में लिए गए नवसंकल्प अभियान को जिले में लागू करना है. यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई ने कही. उन्होंने इसे जिले में इसे प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया.  वह विश्राम गृह में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

    राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के तीन दिवसीय शिविर के दौरान लिए गए निर्णय की समीक्षा करते हुए पंचभाई ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्यों पर विशेष ध्यान दें और लोगों की सेवा करें.

    पंचभाई ने उदयपुर में हुई बैठक में लिये गये निर्णय को क्रियान्वित करने के निर्देश देते हुए कहा कि 11 से 14 जून के बीच जिलों एवं मंडल स्तरीय एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाये, 9 से 12 अगस्त तक जिले में 75 किलोमीटर की स्वतंत्रता गौरव यात्रा आयोजित की जाये. स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सवी वर्ष में किए जाने  वाले कार्यक्रमों की जानकारी मोहन पंचभाई द्वारा प्रस्तुत की गई.  इस दौरान पार्टी में शामिल होने वालों का अभिनंदन किया गया.  पार्टी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए.

    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन पंचभाई, महिला जिलाध्यक्ष जयश्री बोरकर, जि. प. नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगाधर जीभकाटे, सभापति रमेश पारधी, सभापति मदन रामटेके, सभापति  स्वाती वाघाये, राजू पालिवाल, भरत खंडाईत, एड. शफी लड्डानी, प्रमोद मानापुरे, मार्तंडराव भेडारकर, प्रशांत देशकर, आणिक जमा पटेल, शोहिल अहमद, पवन मस्के, पवन वंजारी, विनीत देशपांडे, प्रमोद तीतीरमारे, शंकर राऊत, अमर रगडे, देवेन्द्र इलमे, आकाश काकडे,  अवैष पटेल, प्रा. कमलाकर निखाडे, जि. प. सदस्य प्रेमदास वनवे, डॉ. प्रवीण थुलकर, योगेश गायधने, पं. स. सदस्य रिशीता मेश्राम, भाग्यश्री कांबले पं. स. सदस्य, राजेश हलमारे, जगदीश उईके, गणेश लिमजे, विनोद हुकरे, पं. स. सदस्य सुनील बान्ते, पं. स. सदस्य प्रणाली सार्वे, सुचिता गजभिये, छाया खर्डेकर, सरिता करंजेकर, पं. स. सदस्य करून वालोदे, दिनेश गिरेपुंजे, डॉ. सुरेश ब्राह्मणकर, शंकरराव तेलमासरे, हंसराज गजभिये, राजू भुरे, मनोहर मेश्राम,  गोविंद हुकरे, सदानंद धारगावे, माधुरी तलमले, मंगेश हुमणे, जि. प. सदस्य शीतल राऊत, पं. स. सदस्य अर्चना इरपाते, जि. प. सदस्य नारायण वरठे, उपसभापती विजय कापसे, विद्या कुमरे, डॉ. अशोक कापगते,  निवृत्ती बोरकर, जि. प. सदस्य अनिता भुरे, करूना धुर्वे, सभापती कुसुम कांबळे, सविता सार्वे, कुंदा सेलोकर, कांता सलामे, सीमा रामटेके, इंदिरा साठवणे, स्वाती हेडाऊ, प्रफुल शेंडे और सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.