आज ईद-ए-मिलाद, इस वर्ष भी जुलूस रैली नहीं

    Loading

    भंडारा. इस्लाम धर्म का प्रेषित महम्मद पैगंबर की जयंती ईद-ए-मिलाद मंगलवार 19 अक्टूबर को मनायी जाएगी. 

    ईद मनाने के लिए शहर के मुस्लीम बांधवों ने तैयारी शुरू की है. सौदागर मोहल्ला, मेंढा मस्चिद, खामतालाब व अन्य मश्चिद परिसर को सजा कर रोषणाई की गयी है. इस वर्ष भी पिछले वर्ष जैसा जुलुस व रैली नहीं निकाली जाएगी. 

    ईद-ए-मिलाद यह मुस्लीम बांधवों का सबसे बडा त्यौहार है. इस्लामी रब्बीउलनूर महीने के 12 तारीक को ईद-ए-मिलाद त्यौहार मनाया जाता है. याने मंगलवार 19 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस उपलक्ष्य पर धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. 

    मुस्लिम बहुल परिसर में तकरीर, कुरआनखानी कर  फातेहा पठण कर रहे है. ईद-ए-मिलाद के उपलक्ष्य पर शहर परिसर के मशिदी, दर्गाह शरीफसह मुस्लिम बांधवों की मकाने व दुकाने रोषणाई से सजायी गयी है.