File Photo
File Photo

    Loading

    भंडारा. जंगली सुअर के आतंक की वजह से परिसर के किसान फिर से चिंता में अटके है. हलके जमिन की फसल अच्छा उत्पन्न देगी ऐसी अपेक्षा किसान रखे हुए थे. खेती में जंगली सुअर व बंदरों का आतंक मचा है. इस प्रकार की वजह से किसानों का सिरदर्द बढा है. रात्री तथा दिन दहाडे धान खेत में जंगली सुअर घुसने से धान का नुकसान कर रहे है. 

    कुछ किसानों ने फसल की सुरक्षा के लिए खेती को तार का कंपाऊंड किया है. किंतु इस तार कंपाऊंड से भी जंगली सुअर प्रवेश कर धान का नुकसान कर रहे है. कुछ किसान अपने खेत में बिजली करंट लगाते थे. किंतु वह किसी की जान ले सकता है इस कारण करंट लगाना बंद किया है. 

    रात्री बे रात्री किसान जान खतरे में डालकर अपने फसल की रखवाली करने के लिए किसान जा रहा है. कुछ किसानों ने अपने खेती को पुराने प्लैस्टिक की थैलियां, साडियों का कंपाऊंड किया तो कुछ किसानों ने प्लैस्टिक की पन्नी लगाकर खेती की सुरक्षा करने का प्रयास कर रहे है. संबंधित विभाग ने इस ओर ध्यान देकर जंगली सुअरों का बंदोबस्त करे ऐसी मांग किसान कर रहे है.