Murder Bhandara

Loading

मोहाड़ी. ससुर और बहू के बीच बार-बार हो रहे विवाद ने इस कदर रूप धारण कर लिया कि ससुर ने गुस्से में आकर अपनी बहू की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करते हुए बडी ही निर्ममता से उसकी हत्या कर दी. यह घटना तहसील के रोहना गांव में हुई.आरोपी का नाम बलवंत रघुजी ईश्वरकर (55) बताया जा रहा है.जबकि, मृतका बहु का नाम पिंकी ईश्वरकर(25) है.पिंकी को 3 साल का एक बेटा भी है.

आरोपी बलवंत ईश्वरकर अपने बेटे सतीश, बहू पिंकी ईश्वरकर (25) व तीन वर्षीय पोते के साथ रहता था. आरोपी की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है. पड़ोसियों का कहना है कि आए दिन सास-ससुर में तू-तू मै-मै होती रहती थी.16 जून को सुबह जब पिंकी बर्तन साफ कर रही थी, तभी पीछे से आरोपी ससुर ने आकर उसके गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.

जिससे वह खून से लथपथ होकर वही गिर पड़ी. इस समय उसका पति और बेटा किराना दूकान पर सामान खरीदने के लिए गए हुए थे. हत्या के बाद आरोपी तुरंत मोहाड़ी थाने पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बाद में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. हत्या के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच कर रही है.