fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    • 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सरकारी राजस्व का नुकसान 

    भंडारा. कृषि भूमि का आवास निर्माण के उपयोग के लिए फर्जी स्टैम्प एवं दस्तावेज का प्रयोग कर सरकारी राजस्व को डूबाने का मामला लखनी थाने के तहत उजागर हुआ है.इस मामले में छह लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.आरोपियों में पटवारी, राजस्व विभाग और नगर रचना कार्यालय के सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.

    जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें लाखनी निवासी अरुण माधोराव मोटघरे (50), शारदा अरुण मोटघरे (45),मुरमाडी सावरी निवासी दिलीप काशीनाथ छोले (52),केसलवाडा वाघ निवासी ओमशंकर पतिराम चेटुले (65),विदया नगर घरकुल कॉलोनी भंडारा निवासी अशोक शंकर हटवार (42) और विद्यानगर भंडारा निवासी वृशाली अनिल बरई (41) हैं. इन सभी ने 2009 और जनवरी 2022 के बीच आवासीय उद्देश्यों के लिए कृषि भूमि को गैर-कृषि (एनए) में परिवर्तित करने के लिए सरकारी जाली सील बनाए और अपने घर आदेश लिखकर हस्ताक्षर किए.इस काम में पटवारी, राजस्व विभाग व नगर रचना कार्यालय के कर्मचारियों का सहयोग लिया.

    एक करोड़ 90 लाख का राजस्व डूबा

    1 करोड़ 90 लाख72 हजार रुपये का राजस्व, जो कि सरकार को गैर-कृषि से प्राप्त होता था, इस मामले में डूब गया.पुलिस निरीक्षक मिलिंद तायड़े की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 12 जनवरी को लाखनी थाने में भादंवि की धारा 409, 418, 420, 465,467,468,471,473,34 के तहत मामला दर्ज किया गया. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यवंशी कर रहे है.