mumbai club
Representative Photo

    Loading

    भंडारा. शहरवासियों को भले ही शुद्ध जलापूर्ति देने का वादा किया जाता हो, लेकिन जलापूर्ति विभाग किस तरह के जल की आपूर्ति कर रहा है इसकी पुष्टि लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर ही हो जाता है.

    भंडारा शहर के नागरिकों को वैनगंगा नदी से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है, इसलिए नदी के पानी के शुद्धिकरण किया जाता है और उसके बाद उस पानी की आपूर्ति की जाती है. यह पानी लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. 

    वर्तमान में वर्षा काल जारी है, ऐसे में अशुद्ध जल लोगों के स्वास्थ्य को बड़ी जल्दी प्रभावित करता है. वैनगंगा का पानी वर्षाकाल में ज़रा ज्यादा ही खराब हो जाता है, ऐसे में वर्षाकाल में जल शुद्धिकरण पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं.