
भंडारा. मॉर्निंग वॉक के लिए गई 25 वर्षीय महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत महिला का नाम हिवरा तहसील मोहाडी काजल अखिलेश पशीने है.
जानकारी के मुताबिक काजल रोजाना की तरह सुबह साढ़े पांच बजे के करीब मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली. इस समय घरकाम करने वाली नामक वच्छला साथ थी. उसी दौरान कांद्री से रामटेक की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने काजल को टक्कर मार दी. काजल के सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई. काजल की दो साल पहले अखिलेश पशिना से शादी हुई थी. वह छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव के रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलने पर आंधलगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचे और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक नितीनचंद्र राजकुमार कर रहे है.