PMAY
File Photo

    Loading

    लाखांदूर: ग्रापं क्षेत्र के बीपीएल सूची के हजारों  पात्र लाभार्थियों को पिछले 5 वर्षों में सरकार के विभिन्न आवास योजनाओं के तहत आवास निर्माण मंजूर किए गए है. उक्त मंजूरी के तहत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए आवास निर्माण की अवस्था पर राशि भी उपलब्ध की गई है. किंतु सरकार व प्रशासन सहित लाभार्थियों के जानबूझकर अनदेखी में पिछले 5 वर्षों से तहसील के कुल 1,883लाभार्थियों के आवास अधूरा निर्माण होने की खलबली पूर्ण जानकारी मिली है. 

    5 वर्षों में 7,558 लाभार्थियों को आवास मंजूर

    प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रापं क्षेत्र के बीपीएल सूची के प्रतिक्षा सूचि नुसार ‘ब ‘प्रवर्ग के लाभार्थियों को आवास का लाभ मंजूर किया गया है. हालांकि उक्त लाभ वर्ष 2016 से वर्ष 2020 तक मंजुर किया गया है. इस मंजूरी के तहत तहसील के कुल 7,558लाभार्थियों को सरकार विभिन्न आवास योजनाओं के तहत लाभ मंजूर किया गया है. जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5,736,शबरी आवास योजना के तहत 267 व रमाई आवास योजना के तहत 1355 कुल मिलाकर 7,558 आवास  लाभार्थियों समावेश है. 

    1,883 आवास का अधूरा निर्माण

    वर्ष 2016-17 से वर्ष 2020-21तक सरकार के विभिन्न आवास योजनाओं के तहत तहसील के विभिन्न ग्रापं क्षेत्र के लाभार्थियों को कुल 7,558आवास मंजूर किए गए है. उक्त मंत्री आवास में से शबरी आवास योजना के 112,रमाई आवास योजना 253 व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1518 कुल मिलाकर 1883 आवास का निर्माण विभिन्न कारणों से अधूरा होने की जानकारी मिली है. हालांकि आवास मंजूर हुए सभी लाभार्थियों को आवास के निर्माण अवस्था के आधार पर सरकारी राशि उपलब्ध कराई गई है. किंतु सरकार ,प्रशासन सहित लाभार्थियों की उदासीनता सहित अनदेखी के कारण तहसील के 1883 आवास अधुरे होने का आरोप लगाया जा रहा है. 

    जल्द पूर्ण करे आवास का निर्माण -अगर्ते

    सरकार के विभिन्न आवास योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सरकार निर्देशानुसार निर्माण अवस्था के आधार पर राशि उपलब्ध कराई गई है. जिसके अनुसार लाभार्थियों ने अधूरे आवास का तुरंत पूरा निर्माण करने की अपील पंस के बिडिओ जी पी अगर्ते ने की है.