जिप चुनाव में निर्दलीय का बोलबाला, उम्मीदवारी कटने से नाराज

    Loading

    भंडारा. 21 दिसंबर को होनेवाले जिप, पंस व नपं चुनाव में निर्दलिय उम्मीदवारों ने पार्टी उम्मीदवारों के सामने आह्वान खडा हुआ है. जिप के 39 क्षेत्र में 242 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होकर निर्दलिय उम्मीदवारों की संख्या 90 के समीप है. जिससे सभी को परेशानी हो रही है. 

    52 सदस्यीय जिप में इस समय ओबीसी प्रवर्ग के 13 जगह रद्द ठहराए जाने से अभी 39 जगह के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें कांग्रेस, राष्ट्रवादी, भाजप, शिवसेना, प्रहार, वंचित इन पार्टियों के साथ निर्दलिय उम्मीदवारों ने चुनाव में लढाई निर्माण की है. प्रमुख राजनीतिक पार्टी सभी जगह चुनाव मैदान में होकर उम्मीदवारों का प्रचार ताकद के साथ शुरू है. 

    तहसील निहाय

    तुमसर तहसील के जिप 7 गुटों में 39 तो पंस के 15 गुटों में 75 उम्मीदवार, मोहाडी तहसील के जिप के 4 गुटों में 23 तो पंस के 11 गुटों में 55 उम्मीदवार, भंडारा तहसील के जिप के 9 गुटों में 74 तो पंस के 15 गुटों में 103 उम्मीदवार, पवनी तहसील के जिप के 5 गुटों में 23 तो पंस 11 गुटों में 55 उम्मीदवार, साकोली तहसील के जिप के 6 गुटों में 30 उम्मीदवार, लाखनी तहसील के जिप के 2 गुटों में 13 तो पंस के 9 गुटों में 44 उम्मीदवार, लाखांदूर तहसील के जिप के 6 गुटों में 40 तो पंस के 9 गुटों में 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. 

    मतदान को केवल 8 दिन 

    जिप एवं उस अंतर्गत आनेवाले 7 पंस चुनाव के मतदान को केवल 8 दिन शेष है. सभी पार्टीयों में बगावत हुई है. लाखांदूर तहसील कांग्रेस में सबसे अधिक बगावत होने का दिखायी दे रहा है. जिससे आखिर के चरण में कोन किससे मिलता है इस पर सभी की नजरे लगी हुई है.