Leopard Killed in Accident

  • उकारा मोड़ के पास दुर्घटना

Loading

साकोली. तहसील के विर्सी व उकारा मोड़ के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर में दो से ढाई वर्ष की उम्र की एक मादा तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. विर्सी टोल नाका से रात के 3 बजे मिली जानकारी के आधार पर एफडीसीएम के वनपरिक्षेत्राधिकारी चव्हाण, क्षेत्र सहायक राठोड, साकोली वनविभाग के क्षेत्र सहायक सुनील खांडेकर, मोबाइल टीम के आर. एस. साखरे, वनरक्षक संदीप भुसारी, डी. बी. आरीकर, संजय जाधव, अजय उपाध्ये घटनास्थल पर पहुंचे. घटना का पंचनामा किया.

इसके बाद मृत तेंदुए को गडेगांव डिपो में ले जाकर पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से जांच करवाकर उस पर पीएम किया गया. इसके बाद अग्नि देकर मृत तेंदुए को जलाया गया. मृत तेंदुआ एफडीसीएम के चारगाव बीट कक्ष नं. 194 में हर दिन आता था, किंतु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी जान ले ली. विर्सी मोड़ से चारगांव मोड़ की दूरी वन क्षेत्र से फैली है. वन्यजीवों को राष्ट्रीय महामार्ग पर करते हुए आना पड़ता है. इस कारण परिसर की गति प्रतिबंधक होना चाहिए, ऐसी वन्यजीव प्रेमियों ने मांग की है.