
भंडारा. मोहाडी तहसील के पांजरा (बोरी) में सस्ते अनाज की दूकान उत्तमचंद साठवने का लाइसेंस उस समय रद्द कर दिया गया था,जब जांच में पता चला कि वह तराजू में हेरफेर करके कम अनाज ग्राहकों को दे रहा था. लेकिन, खाद्य आपूर्ति विभाग ने दोबारा उसी विक्रेता को लाइसेंस दे दिया है. इसलिए राशन लाभार्थियों में नाराजगी का माहौल है. इसके खिलाफ 12 सितंबर को रास्ता रोको आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
पांजरा (बोरी) मोहाडी तहसील में 1500 आबादी का एक गांव है. इस गांव में किसान, खेतिहर मजदूर और दिहाड़ीदार लोग रहते हैं. सस्ता अनाज वितरण योजना के तहत कार्ड धारकों को उत्तमचंद साठवने नामक लाइसेंसी राशन दूकान के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जाता था. लेकिन, लोगों ने देखा कि राशन दुकानदार नियमानुसार ईमानदारी से अनाज का वितरण न करते हुए 2018 से प्रत्येक लाभार्थियों को 100 ग्राम अनाज कम दे रहा है. इस संबंध में आपूर्ति विभाग से शिकायत की गयी.
इस गड़बड़ी का खुलासा नापतौल विभाग की ओर से किये गये निरीक्षण में हुआ. 23 मार्च 2023 को उसका लाइसेंस निलंबित कर दूकान सील कर दी गई. छह माह बाद उसी दूकानदार को दोबारा लाइसेंस दिया गया है और उसी को आपूर्ति विभाग ने अनाज वितरण की जिम्मेवारी सौंपी.
इस फैसले का पूरे गांव में विरोध है और गुस्से व आक्रोश की भावना बनी हुई है. संबंधित दूकानदार का लाइसेंस स्थाई रूप से निलंबित किया जाए. अन्यथा हम उस दूकान से अनाज नहीं उठायेंगे. इस संबंध में नागरिकों ने कलेक्टर, जिला आपूर्ति अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस थाना को पत्र दिया है. 12 सितंबर को रास्ता रोको प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.