
भंडारा. कोरोना के नए स्वरूप के पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर विशेष सावधानी बरतने की दृष्टि से राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश जारी किया था. इस निर्देश के आधार पर भंडारा जिले में भी लॉकडाउन को 31 जनवरी 2020 तक बढ़ाने का आदेश जिलाधिकारी संदीप कदम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त अधिकारों को इस्तेमाल करते हुए जारी किया है.
छूट जारी रहेगी
उल्लेखनीय है कि अनलाक की प्रक्रिया में समय समय पर दी गयी छूट देने के संबंध में जारी आदेशों को बनाए रखते हुए लॉकडाउन की मियाद 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि आदेश का उल्लंघन होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति, समूह, आस्थापना के लिए भारतीय दंड संहिता 1860 (45) की धारा 188 के तहत कारवाई की जाएगी.