एलपीएस कॉलेज ने किया वीर नारियों का सम्मान

    Loading

    भंडारा. स्थानिक एलपीएस कॉलेज में गुरूवार को 4 महाराष्ट्र बटालियन के एनसीसी कॅडेट्स द्वारा देश के लिए अपनी प्राणों की आहूती देने वाले वीर शहिदों के परिवार की वीर नारियों का सन्मानचिन्ह देकर सम्मान किया गया. 

    कार्यक्रम कि आयोजक प्राचार्या सुनंदा साठे ने कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाषबाबू पालीवाल संस्था के अध्यक्ष डॉ आशिष सुभाषचंद्र पालीवाल, मॅनेजमेंट सदस्य डॉ प्रतिभा पालीवाल, राजेश जगनीक, प्रमुख अतिथी सुभेदार निर्भयसिंग, हवालदार केदार भगवान, हवालदार संतोष देशमुख, जे. एम. पटेल कॉलेज भंडारा के एनसीसी ऑफीसर डॉ. किरसान का स्वागत किया.

    वीर जवान नायक गणपत श्रीपत तितिरमारे की पत्नी वीर नारी उर्मिलाजी, वीर जवान शिपाई माधव भागवत माटे इनकी माताजी वीर नारी सिता भागवत माटे, वीर जवान अजय कुमार मडामे की माताजी वीर नारी जनाबाई सदानंद मडामे इन सभी वीर नारियोंका 4 महाराष्ट्र बटालियन की तरफ से सन्मान चिन्ह देकर सम्मान किया गया.

    इस अवसर पर सुभेदार निर्भय सिंग ने कहा की पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने देश के अमृत महोत्सव पर शहिदों की वीर नारियों को सन्मानित करने का निर्धार किया. डॉ. आशिष पालीवाल ने कहा की हम देश की जवानों की वजह से ही अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं. 

    कार्यक्रम का संचालन सुपरवाईजर प्रणिता लाहोटी और निशा राऊत ने किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए भूषण गजभिये, पंकज बडवाईक, रोमेश बोरकर, अर्पणा शर्मा, मयुरी लेदे ने सहकार्य किया. सभी शिक्षक गण अर्पणा राऊत, ललिता लांजेवार, भाग्यश्री गजभिये, रोहिणी नागदेवे, शुभांगी बरबरैय्या, शील्पा मुंडे, प्रिया तलमले, पुष्पा ठाकरे, रूपाली कटारे, मनिषा बागडे, उषा शर्मा, खुशबू भांडारकर, वर्षा हुमने, अनुसया मंदूरकर, रितेश गायधने और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई और राष्ट्रगीत से कार्यक्रम का समापण किया गया.