A laborer going from Delhi to Bihar dies

    Loading

    लाखांदूर. मिट्टी युक्त रेत के निकासी का काम निपटकर घर लौट रहे एक चलते ट्रैक्टर पर चढ़ते समय एक मजदूर फिसलकर ट्रैक्टर के पहिए में दबने से मृत्यु की घटना हुई. उक्त घटना विगत 21 जनवरी को सुबह 10 बजे के दौरान तहसील के मांढल-दांडेगांव स्थित चुलबंद नदी घाट में हुई. इस घटना में मांढल निवासी शिवराम बरडे (40) नामक मजदूर की जगह पर ही मौत हो गई. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मांढल-दांडेगांव स्थित चुलबंद नदी घाट परिसर के गट नंबर 990 के 0.15 हेक्टेयर जमीन से मिट्टी युक्त रेत के निकासी की मंजूरी दी गई है. उक्त मंजूरी के आधार पिछले कुछ दिनों से एक ठेकेदार के द्वारा ट्रैक्टर एवं मजदूरों के हाथों मिट्टी युक्त रेत के निकासी का काम शुरू है. हालांकि इस काम पर स्थानीय मांढल एवं दांडेगांव के कुछ ट्रैक्टर एवं मजदूर काम पर होने की जानकारी मिली है. इस बीच घटना के दिन मृतक शिवराम बरड़े भी एक ट्रैक्टर से रेत निकासी के काम पर गया था. हालांकि मिट्टी युक्त रेत निकासी का काम निपटकर सुबह के दौरान घर लौट रहे स्वराज कंपनी के MH-34 / DV-6577 के बिना नंबर के चलते ट्रैक्टर के ट्राली पर चढ़ने गया. इस दौरान मजदूर का पैर फिसलकर मजदूर चलते ट्रैक्टर के ट्राली के पहिए में दब गया. इस घटना में मजदूर की जगह पर ही मृत्यु हो गई. जबकि ट्रैक्टर ट्राली के चक्के में दबकर मजदूर के मृत्यु होने की घटना सामने आते ही ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार होने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इस घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों सहित परिजनों को मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मजदूर के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग को लेकर कुल 6 घंटों तक मजदूर का शव पोस्ट मार्टम के लिए ले जाने पर मनाई की. इस घटना की जानकारी स्थानीय दिघोरी/मो., लाखांदुर एवं जिला पुलिस को मिलते ही पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, थानेदार रमाकांत कोकाटे, सहायक थानेदार हेमंत पवार, नायब तहसीलदार देवीदास पाथोडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर कुल 6 घंटों बाद शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना में मृतक के परिजनों के शिकायत के आधार पर तहसील के रजनी निवासी मच्छींद्र शंकर ठाकरे (24) नामक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दिघोरी /मो. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले एक आगे की जांच सहायक थानेदार हेमंत पवार कर रहे है. 

    (संदीप उके)

    ……………………………