मोहाडी के समस्या छुड़ाने के लिए तहसील संगठन का ज्ञापन

    Loading

    मोहाडी/भंडारा: तहसील का सबसे बडा शहर का दर्जा प्राप्त होने के 7 वर्ष बाद भी मोहाडी शहर के समस्या जस की तस है. आज भी इस शहर के सुविधा एक गांव के समान है. मोहाडी तहसील  संगठन द्वारा मुख्याधिकारी सिद्धार्थ मेश्राम को ज्ञापन सौंपकर शहर के विकास हेतु जरूरी सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई.

    इस दौरान मुख्य अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मोहाडी शहर में अनेक खुले जगह पर ग्रीन जिम तैयार करने, प्रभाग क्रमांक 1, 2 व 13 के कच्चे नाले से पानी बहकर जाए इस तरह की व्यवस्था तत्काल करने, प्रभाग के कच्चे मार्ग पर मुरूम या चुरी बिछाई जाए, सुधारित पेयजल योजना तत्काल मंजूर होने के लिए समय – समय पर मंत्रालय स्तर पर प्रयास किए जाए, शहर के निचले क्षेत्र में हमेशा बारिश का पानी जमा होता है इसके लिए उपाययोजना की जाए आदि मांग का ज्ञापन मुख्याधिकारी सिद्धार्थ मेश्राम को दिया गया. इस समय संगठन के अध्यक्ष सिराज शेख, सचिव नरेंद्र निमकर, अफरोज पठान, यशवंत थोटे उपस्थित थे.