Murder
File Pic

    Loading

    • जिले में वर्ष 2020 में 19 तथा वर्ष 2021 में हुई हत्या की 27 घटनाएं  

    भंडारा. इस वर्ष भंडारा जिला लगातार हत्या की घटनाओं के कारण सुर्खियों में रहा है. इस वर्ष 15 दिसंबर तक जिले में कुल 27 हत्या की घटनाएं हुई है तो 22 मामलों में जानलेवा हमले की घटनाएं हुई है. जबकि वर्ष 2020 में 19 हत्या की घटनाएं हुई थी. इसकी तुलना में इस वर्ष हत्या की 8 घटनाएं अधिक हुई है. 

    हत्या के कारणों में ज्यादातर पारिवारिक विवाद या पुरानी रंजिश सामने आयी है. हाल ही में रविवार 12 दिसंबर की रात्री में शहर के आंबेडकर नगर में छोटे कारण पर से विवाद के चलते दो गुट भीड गए. जिसमें एक 19 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी. 

    इस संदर्भ में पुलिस सुत्रों मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी से 14 दिसंबर 2021 तक जिले में हत्या यानी धारा 302 के कुल 27 प्रकरण घटित हुए. जबकि जानलेवा हमले के कुल 22 प्रकरण घटित हुए है. वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में आठ हत्या की घटनाएं बढी है. 

    जिले में वर्ष 2020 में 19 हत्याएं हुई थी. जबकि जानलेवा हमले के 20 मामले सामने आए थे. हत्या व जानलेवा हमले के मामले पुरानी रंजिश, पारिवारिक विवाद तथा जमीन के विवाद के है. भंडार शहर थाने के तहत एक के बाद एक लगातार हत्याओं के मामले सामने आए. जिससे जिले की छवि अपराधिक होने लगी है. 

    27 हत्याओं के आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 

    जिला पुलिस अधीक्षक वसंत जाधव ने बताया कि जिले में हुई सभी 27 हत्याओं की घटनाओं में आरोपियों को पकडा गया. छोटे से विवाद में परिवार के सदस्यों ने अपनों को मारने के मामले अधिक है. यह हत्याएं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने नहीं की है. सुपारी देकर, रुपए लेकर एक भी हत्या नहीं हुई है. 

    वर्ष निहाय घटीत हुई घटनाएं 

    वर्ष हत्या हत्या का प्रयास 

    2019 25 26

    2020 19 20

    2021 27 22