69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    भंडारा. गुरुवार को भंडारा जिले में कोरोना के 329 नए मामलों का खुलासा हुआ था. लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार को यह रिकार्ड भी पीछे छूट गया है. शुक्रवार को नए 409 मामले सामने आए. जबकी 81 मरीजों को छुट्टी दी गयी. इसके बाद भंडारा जिले में अब अब 1437 सक्रिय मरीज हैं.  

    जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 2920 टेस्ट किए गए. जिसमे 409 पाजिटिव मरीज पाए गए. भंडारा जिले में अब तक  कुल परीक्षण 509016 हुए है. इसमें पॉजिटिव मरीजों की संख्या 62146 है. जबकि अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 59575 है. जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 95.86 प्रतिशत है.  

    शुक्रवार को पाजिटिव पाए गए मरीज मुख्य रूप से भंडारा तहसील से संबंधित है. 409 मरीजों में भंडारा तहसील से 200, मोहाडी तहसील से 28, तुमसर तहसील से 30, पवनी तहसील से 23, लाखनी तहसील से 79, साकोली तहसील से 34 एवं लाखांदुर तहसील से 15 हैं.

    जिला कलेक्टर संदीप कदम ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी व निजी अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग में आने वाले किसी भी बुखार के मरीज का कोविड टेस्ट निर्धारित किया जाए. जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना से लडने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र समाधान है.

    इसलिए पात्र नागरिकों को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाना चाहिए. ऐसे लाभार्थी जो दूसरी खुराक के लिए पात्र हैं, वे वैक्सीन की दूसरी खुराक को प्राथमिकता के तौर पर लेना चाहिए एवं कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें.