
भंडारा. तुमसर तहसील के गोबरवाही में घर से सोने के गहने, दो लैपटॉप और नकदी चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है.मध्य प्रदेश के बालाघाट के बरघाट तहसील अंतर्गत आने वाले दूंडा शिवनी निवासी संदीप खेमचंद टेंभरे (23) को 15 मार्च को नागपुर से गोबरवाही पुलिस ने हिरासत में लिया.
उसके पास से 4 ग्राम सोने के गहने और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. आरोपी संदीप खेमचंद टेंभरे के खिलाफ नागपुर शहर में चोरी के कुल 14 मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रश्मिता राव के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. गोबरवाही के थानेदार नितिन मदनकर के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक विलास करंगामी आगे की जांच कर रहे हैं.