पवनी कोरंभी सड़क की दुर्दशा ,वाहन चालकों को परेशानी

    Loading

    पवनी. वैनगंगा पुल के पास कोरंभी मार्ग पवनी गोसी परियोजना के दाहिनी ओर जाने वाली सड़क कीचड़युक्त हो गई है. इस सड़क पर कीचड़ जमा होने के कारण  किसान, कोरंभी गांव जाने वाले लोग एवं गोसी परियोजना देखने आने वाले पर्यटकों का आना लगभग बंद हो गया है. वे किसी तरह सड़क किनारे से रास्ता निकाल रहे हैं. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि दुर्घटना कब होगी क्योंकि सड़क के किनारे से गहरे खेत है. 

    पवनी से गोसी परियोजना बाई क्षेत्र की ओर जाने वाली एकमात्र सड़क इसी सड़क से कोरंभी, खाकडशी, ठाना आदि गांवों के लोगों के लिए आवागमन की सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है. सड़क पर फैले  इन गड्ढों की कीचड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. उक्त गांव के बीमार लोगों को पवनी के अस्पताल में लाना मुश्किल काम हो गया है.

    कीचड़ के कारण बाइक, साइकिल, चौपहिया वाहन ले जाना मुश्किल हो गया है. परियोजना की ओर जाने वाले पर्यटक बारिश में नहीं जा सकते हैं. उक्त रोड पर पड़े गड्ढों को साफ करने का कार्य तत्काल संबंधित विभाग द्वारा किया जाए. अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी उपसरपंच ने दी है.