
- आठ अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया
भंडारा. तुमसर के मैगनिज व्यापारी नईम शेख की हत्या के मामले में गिरफ्तार 10 आरोपियों को पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद आज मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. मास्टरमाइंड संतोष डहाट और उसके भाई सतीश डहाट की पुलिस हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, जबकि आठ अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
पिछले सोमवार 25 सितंबर को गोबरवाही में रेलवे फाटक के सामने नईम शेख की गोली मारकर और चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सभी आरोपियों को 3 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया. मास्टरमाइंड संतोष एवं सतीश डहाट की पुलिस हिरासत बढा दी गई है.