Gambling Den

Loading

  • 26,950 रुपयों का माल जब्त 
  • धोलसर खेत क्षेत्र की घटना 

लाखांदूर. दोपहर के दौरान स्थानीय खेत क्षेत्र में जुआ अड्डे पर अवैध रूप से पैसों के हार जीत की बाजी लगाई जाने की गुप्त जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके आधार पर पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर कुल 7 आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ते हुए पुलिस में मामला दर्ज कर कुल 26,950 रुपयों का माल जब्त किया है.

उक्त कार्रवाई लाखांदूर पुलिस ने 27 मई को दोपहर 4 बजे के दौरान तहसील के धोलसर खेत क्षेत्र में की गई है. इस कार्रवाई के तहत तहसील के विरली (बू) निवासी किशोर जागेश्वर कोरे (32), शंकर नत्थु चुटे (47),  विशाल श्रीधर महावाडे (35), तई (बू) निवासी छगन दौलत कठाणे (30), अरविंद प्रभु फुंडे (30), सोनेगांव/पेंढरी निवासी सुरेश रघुनाथ किरमिरे (39) व पाचगांव निवासी स्वप्नील दुर्योधन खांडेकर (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के दिन दोपहर के दौरान घटना के आरोपी अवैध रूप से खेत क्षेत्र में जुआ खेलने की गुप्त जानकारी लाखांदुर पुलिस को दी गई. उक्त जानकारी के आधार पर थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संदीपकुमार ताराम, पुलिस नाईक सुभाष शहारे, प्रमोद टेकाम, पुलिस अंमलदार राहुल गायधने, निलेश चव्हाण, विशाल मुलगीर सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर कुल 7 आरोपियों को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कुल 26,950 रुपयों का माल जब्त किया है. इस मामले की आगे की जांच थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में शुरू की गई है.