पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोग घायल

Loading

भंडारा. पवनी पुलिस का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह घटना 26 मार्च को सुबह 10.30 बजे के दौरान हुई. इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.

दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों के नाम विनोद अंबादे और विजय निंबार्ते बताए जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार 26 मार्च को टोल फ्री नंबर 112 पर एक कॉल आया.इस कॉल में बताया गया कि पवनी थाना क्षेत्र के बोरगांव में मारपीट चल रही है. इस सूचना के आधार पर सुबह करीब साढ़े 10 बजे पवनी थाने का अमला वाहन क्रमांक एमएच 12/एसक्यू 1977 से बोरगांव के लिए रवाना हुआ. इसी बीच खैरी फाटे के पास अचानक जंगली हिरण पुलिस वाहन के सामने आ गई.अचानक जंगली हिरन के सामने आने से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन पुल से जा टकराया.

इस घटना में चालक मनोज अंबादे व पुलिस आरक्षक विजय निंबार्ते घायल हो गए. दोनों घायलों को भंडारा के जिला अस्पताल भेजा गया है. चालक अंबादे के सीने में और निंबार्ते के सिर के पिछले हिस्से में चोटें आई हैं. पुलिस निरीक्षक नरेंद्र निस्वाडे आगे की कार्रवाई कर रहे है.