डाक कर्मियों ने की हड़ताल, मजदूर विरोधी नीति का विरोध

    Loading

    भंडारा. भारतीय डाक कर्मचारी संगठन के संयुक्त कार्रवाई समिति द्वारा 28 और 29 मार्च को हड़ताल की गयी. जिसमें मजदूर विरोधी नीति का विरोध किया गया. इस आंदोलन में आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज युनियन, नेशनल असो. आफ पोस्टल एम्प्लाइज इस संगठन के आव्हान के अनुसार कर्मचारी के आहवान पर स्थानीय संगठन ने मजदूर विरोधी नीति का विरोध करने और डाक कर्मियों की मांगों को पूरा करने के लिए दो दिन का समय दिया.

    हड़ताल का आह्वान नई पेंशन योजना को बंद करने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, ग्रामीण डाक कर्मियों को डाकघर में शामिल करने, पद पर रिक्त पदों को तत्काल भरने, निजीकरण और अनुबंध को समाप्त करने और पांच- दिन सप्ताह करने की मांग की गयी. हड़ताल का नेतृत्व विभाग अध्यक्ष टी. एस.लांजेवार,  बारापात्रे, जे.एस.निमजे, एस.बी.सातपुते, एस.पी.ठवकर, वाघमारे, रामटेके, बडवाईक, अमोल ठवकर, संदीप बडवाईक, के.एस. वंजारी, जी.बी.लोथे, राजू सिंगनजुडे, प्रवीण बाभरे, राजू कापगते, प्रवीण कोटवार, इकबाल शेख, सुनील नेवारे, के.सी. चौधरी, सोनू सोनवणे, देवेंद्र वाकोडीकर, तेजराम गहाणे, भरतलाल गुरुनुले ने किया.