
भंडारा. मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल द.पु.म. रेल्वे, नागपूर के दीपचंद्र आर्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे यात्री सुरक्षा अभियान के तहत मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल भंडारा रोड को सूचना दी गई कि, गाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्स के पीछे जनरल कोच में तीन संदिग्ध महिला रेल्वे स्टेशन रायपुर से यात्री समान की चोरी कर नागपुर जा रही हैं.
सुचना प्राप्त होने पर उप निरीक्षक दीपक कुमार एवं बल सदस्य द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी को भंडारा स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 01 आगमन पर उक्त जनरल कोच में सघन खोजबीन कर फोटो के आधार पर उक्त 03 संदिग्ध महिलाओं को उतारा गया.
रेसुब पोस्ट भंडारा रोड में लाने उपरांत डिटेक्टीव विंग रेसुब नागपुर के अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से महीला अधिकारी द्वारा गवाहों के समक्ष तीनों महिलाओं से पूछताछ करने पर अपना नाम रेणु सुनील पात्रे (24), सादूरी सुभाष लोढे (35), काजल संग्राम लाड़े (25) बताया तथा तीनों के पास से बरामद बैगों/ थैलों की तलाशी लेने पर सोने की जेवरात कुल वजन 43.11 ग्रॅम जिसकी कुल बाजार कीमत 23,76,00 रूपये, चांदी की जेवरात कुल वजन 155.00 ग्रॅम कुल बाजार कीमत 6200 रूपये व चोरी का रीयल-मी स्मार्ट फोन कुल कीमत लगभग 13000 बरामद किए.
जिसके संबंध में उक्त महीलाओं से पुछताछ करने पर रेल स्टेशन रायपुर में चोरी करना स्विकार किया. जिसकी तस्दीक हेतु शासकीय रेल पुलिस रायपुर से समनव्य किया गया जिनके द्वारा बताया कि उक्त तीनों महिलाओं द्वारा चोरी करना बताया. कागजी कार्यवाही पूर्ण करने उपरान्त उपरोक्त तीनों महिलाओं तथा बरामद कुल सम्पति 2,77,690 रूपये के साथ शासकीय रेल पुलिस रायपुर को उपरोक्त तीनों महिलाओं को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया. उपरोक्त कार्यवाही में डिटेक्टीव विंग/रेसुब नागपुर के निरीक्षक नंदबहादुर, उपनिरीक्षक विनेक मेश्राम, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विभा औतकर, सहायक उपनिरीक्षक एस. एस. सेडाम, आरक्षक नासिर खान, शोभा नागर का कार्य सराहनीय रहा.