रोहिणी में रिमझिम बारिश की दस्तक, ग्रीष्मकालीन धान उत्पादक किसान पडे चिंता में

Loading

लाखांदूर. हर वर्ष  रोहिणी नक्षत्र से बारिश के सीजन  की शुरुआत होती है.इस वर्ष 25 मई को तहसील के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई.बारिश की रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत हुई. पिछले कुछ दिनों से ग्रीष्मकालीन धान कटाई एवं मडाई पर इसका असर पडा है.

हल्की हवा के साथ हुई रिमझिम बारिश 

25 मई को बारिश के आगमन के पूर्व अचानक बदरीला मौसम हो गया.लगभग 1 माह पूर्व तहसील के विभिन्न स्थानों में नियमित अंतराल से हुई बेमौसम बारिश के कारण फसलों के क्षति से घबराए किसानों में बदरिले मौसम को देखकर चिंतित हो उठे.तहसील के सभी क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन धान की कटाई एवं मडाई में तेजी आई है.इस बीच 25 मई की शाम 6 बजे के दौरान हल्की हवा के साथ रिमझिम बारिश होने लगी.

चौरास क्षेत्र के धान कटाई में देरी 

लाखांदूर तहसील के ईटिया डोह बांध व कृषि बिजली पंप सिंचाई सुविधा के तहत ग्रीष्मकालीन धान फसलों का उत्पादन लिया जाता है. ईटिया डोह बांध लाभ क्षेत्र के किसानों के ग्रीष्मकालीन धान फसलों की कटाई एवं मडाई अंतिम चरण में है,जबकि चौरास क्षेत्र में कृषि बिजली पंप सिंचाई सुविधा वाले किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान की बुआई देरी से की थी. इसलिए फसल की कटाई एवं मडाई  में भी देरी होगी.