maratha reservation cm udhav thackeray

Loading

भंडारा (का). राज्य सरकार ने मराठा समाज को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है. इस मौके पर सभी ने स्वागत किया है. इस बीच गोवारी समाज ने मांग की है कि जिस तरह राज्य सरकार ने मराठा समाज के बारे में सोचा. उनकी पैरवी की. यही मजबूत दलील एवं समर्थन गोवारी समुदाय को भी देना चाहिए.

ओबीसी क्रांति मोर्चा मुख्य संयोजक जिलाध्यक्ष संजय मते द्वारा मराठा समाज की बरसों पूरी मांग पूरी की है. राज्य सरकार द्वारा आरक्षण दिया जाना महत्वपूर्ण पहल है. इससे राज्य में खुशी एवं स्नेह का माहौल बनेगा.

कोल्हे आटो स्पेअर पार्ट संचालक मंगेश कोल्हे ने राज्य सरकार द्वारा की गयी मांग का स्वागत करते हुए कहा कि समाज के हर ज़रूरतमंद को सभी क्षेत्र में शिक्षा व नौकरी में आरक्षण सुनिश्चित होना चाहिए. यद्यपि अभी तक सरकार की घोषणा को पूरी तरह से पढा नहीं है. लेकिन उम्मीद है कि सरकार ने मराठा समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया होगा.