Mohadi Nagar Panchayat

    Loading

     

    मोहाडी. नगरपंचायत मोहाडी के 17 वार्ड के लिए आरक्षण पीठासीन अधिकारी उपजिलाधिकारी अर्चना यादव की अध्यक्षता तथा मुख्यधिकारी डॉ.विवेक मेश्राम, गजानन नरवाडे, भागवत गाडेकर,अवधूत बेंद्रे,अभियंता देवदत्त नागदेवे,देवेंद्र वाघाये के सहयोग से घोषित किया गया.

    इस मौके पर हरिश्चंद्र बंधाटे, विजय शहारे, यादवराव कुंभारे,सिराज शेख,विजय बोकडे, खुशाल कोसरे,गीता विजय बोकडे, हरिराम निमकर, आकाश गायधने, रविकांत देशमुख,मंगेश पारधी, सुभाष भाजीपाले,नरेंद्र निमकर, तेजस मोहतुरे, खेमराज सोनकुसरे,मनोहर हेडाऊ,प्रदीप वाडीभस्मे,महेश निमजे, भूषण गभने,शैलेश गभने,सायत्रा पारधी,भावेश ढोके,सखाराम मारबते,नारायण निखारे,पुरुषोत्तम पातरे,विजय पारधी,सेवक चिंधालोरे,दिनेश निमकर  मुख्य रूप से उपस्थित थे. आरक्षण ड्रा कार्यक्रम नवप्रेरणा विणकर सोसायटी मोहाडी के सभागृह में शुक्रवार 12 नवंबर को सुबह 11 किया गया.  

    ड्रा के अनुसार प्रभाग क्रमांक-1 पिछला प्रवर्ग की महिला के लिए आरक्षित रखा गया, जबकि क्रमांक 2 सर्वसाधारण वर्ग की महिला के लिए, प्रभाग क्रमांक  तीन सर्वसाधारण वर्ग, प्रभाग क्रमांक-4  नामाप्र.सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक- 5 अनुसूचित जाति सर्वसाधारण वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है, प्रभाग क्रमांक-6 सर्वसाधारण,

     प्रभाग क्रमांक -7 नामाप्र.सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक -8 अनुसूचित जनजाति सर्वसाधारण आरक्षित, प्रभाग क्रमांक- 9 सर्वसाधारण महिला वर्ग आरक्षित, प्रभाग क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित, प्रभाग क्रमांक- 11 सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक- 12 सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्रमांक-13  सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्रमांक- 14 सर्वसाधारण महिला आरक्षित, प्रभाग क्रमांक-15  अनुसूचित जनजाति महिला आरक्षित, प्रभाग क्रमांक-16 सर्वसाधारण, प्रभाग क्रमांक- 17 नामाप्र महिला वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा. गुरुकुल कॉन्व्हेंट मोहाडी के विद्यार्थी अथांग मंगेश गभने तथा राहुल मुरलीधर बावणे ने ईश्वर चिठ्ठी के माध्यम से यह आरक्षण निकाला.  

    आरक्षण के आधार पर मोहाडी नगर पंचायत में 9  नगरसेविका, जबकि 8 नगरसेवक बनेंगे.इस ड्रा के  दौरान राजनीतिक से जुड़ी सिर्फ दो महिलाएं ही उपस्थित थीं, जबकि कुछ महिलाओं के पति उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे.