ओपारा में मुर्गा बाजार पर छापा, 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

    Loading

    • लाखांदूर पुलिस की कार्रवाई 

    लाखांदूर: गाव के खेत क्षेत्र में गैरकानुनी रुप से मुर्गा बाजार का आयोजन कर पैसों के हार जीत की बाजी लगाए जाने की गुप्त जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके अनुसार स्थानीय लाखांदूर पुलिस द्वारा मुर्गा बाजार पर छापा मारकर किए गए कार्रवाई में 1,950 रुपयों के माल सहित 9 आरोपियों को रंगेहाथ पकडकर मामला दर्ज किया है। उक्त कार्रवाई 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे के दौरान तहसील के ओपारा खेत क्षेत्र में की गई। 

    पुलिस सुत्रों के अनुसार घटना के दिन तहसील के ओपारा गाव के खेत क्षेत्र में अवैध रुप से मुर्गा बाजार के आयोजन की गुप्त जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान स्थानीय लाखांदूर पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक अमरदीप खाडे, संदीप ताराम, पुलिस हवालदार गोपाल कोसरे, पुलिस नाईक दिलिप भोयर, पुलिस  अंमलदार मनिष चव्हाण, सुभाष शहारे, अनिल राठोड, योगराज घरट आदी पुलिस अधिकारी कर्मियों ने मुर्गा बाजार पर छापा मारा। 

    इस छापे में कुल 1,950 रुपयों का माल जब्त कर ओपारा निवासी रामलाल खरकाटे (50), लिलाधर ठाकरे (35), रोशन ढोरे (20), धामणी निवासी अमोल मेश्राम (33), दिनेश सावरबांधे (40), सरांडी (बु) निवासी रमेश कुंभरे (40), नारायण बावने (48), पिपलगाव/को। निवासी नंदालाल नंदागवली (49) व पवनी निवासी गुनेश बारसागडे (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की आगे की जांच लाखांदूर के थानेदार रमाकांत कोकाटे के मार्गदर्शन में शुरु की गई है।