लाखांदुर कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन

    Loading

    लाखांदूर. राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी के तहत की जा रही जांच का निषेध मनाने के लिए स्थानीय लाखांदुर तहसील कांग्रेस पार्टी के तहत सत्याग्रह आंदोलन किया गया. उक्त आंदोलन 26 जुलाई को स्थानीय लाखांदुर के गांधी चौक स्थित सभागृह में किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा इडी का गैर उपयोग कर जानबुझकर कांग्रेसी को परेशान करने का आरोप लागाया गया. 

    इस आंदोलन में तहसील कांग्रेस के जेष्ठ कार्यकर्ते नाना पिलारे, पूर्व गटनेता रामचंद्र राऊत, संचालक सुरेश ब्राम्हणकर, पंस सदस्य जितेंद्र पारधी, उत्तम भागडकर, मनोज बन्सोड, प्रकाश आगासे, जितु सुखदेवे, मुनेश्वर दिवठे, नगरसेवक  विनोद बली, गिरधर भाणारकर, भारत इंगले, आमिन शेख, सुनिल तोंडरे, महिला कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष वर्षा  मेंढे, लता प्रधान, निलिमा  टेंभुर्णे, सरपंच मंगला शेंडे, नगरसेवक वैशाली बगमारे, निशा बगमारे, नलु  शिलार, लता कुडेगावे, नपं गटनेता बबलु नागमोती, श्रीहरी भेंडारकर, पठाण, फिरोज छवारे, बालु शिलार, तुलाराम विठोले, यशवंत लांडगे, सचिन थेर, बबलु राऊत, सुनिल कुत्तरमारे, आशिष ठाकरे, जगदीश बगमारे सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ते व  नागरिक उपस्थित थे.