File Photo
File Photo

    Loading

    • ढिवरवाड़ा गांव के जंगल के पास की घटना

    करडी. ढिवरवाड़ा गांव के जंगल के पास जानवरों को देखने जा रहे 70 वर्षीय कोदु तुकाराम हींगे पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया. अपना बचाव करने के बाद वह गांव के पास सड़क पर आ गया. जख्मी के चिल्लाने का आवाज सुनने के बाद जो लोग भंडारा जा रहे थे वे  भाग बचाने गए और जैसे ही यह खबर गांव में फैल गई तो थोड़ी देर बाद नागरिक मिलकर गंभीर रूप से घायलों को तत्काल भंडारा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

    घटना की जानकारी वन विभाग व पुलिस प्रशासन को दी गई. कोका अभयारण्य के रांउड ऑफिसर आर. पी. धनविजय, कीरण बन्सोड, साव सागडे, प्रादेशिक वनविभाग रांऊड कर्मचारी ए. वाय. शेख, डेव्हीड मेश्राम, डी.डब्लु. निखाडे, एम. एल. हाके वन कर्मचारी, उमराव कोकोडे, पालोरा बिट के हवालदार वालदे, पोलीस शिपाई मालाधरे, जयदेव काळे, विष्णु धार्मीक इन्होंने निरीक्षण कर पंचनामा किया है. सरपंच धामदेव वनवे ने वन विभाग से घायलों को आर्थिक लाभ दिलाने की मांग की है.