108 countries have recognized India's corona vaccine certificate: Government
File Photo

    Loading

    भंडारा. कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए 30 सितंबर को जिले में एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया है. इस अभियान में उन व्यक्तियों को विशेष रूप से टीका दिया जाएगा. जिन्होने अब तक पहला डोज नहीं लिया है. तहसील निहाय पहला डोज नहीं लेने वालों की संख्या निम्नानुसार है.

    इनमें भंडारा तहसील में 22294, लाखांदुर तहसील में 12365, लाखनी तहसील में 5135, साकोली तहसील में 7734, मोहाडी तहसील में 14084, पवनी तहसील में 7918, तुमसर तहसील में 14539 व्यक्ति पहली खुराक से वंचित हैं. इन वंचित लाभार्थियों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

    शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित किए गए हैं. इसमें भंडारा तहसील में 50, लाखांदुर तहसील में 32, लाखनी तहसील में 22, साकोली तहसील में 21, मोहाडी तहसील में 27, पवनी तहसील में 32, तुमसर तहसील में 40 एवं शहरी हिस्सों के लिए 20 ऐसे कुल 244 विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित किए गए हैं.

    जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने बताया कि  शिक्षकों, ग्राम सेवकों, तलाठीयों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से टीकाकरण न करने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के संबंध में जन जागरण किया गया है. इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए आशा स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल, बचत समूहों को ग्राम स्तर पर गांव के नागरिकों को टीकाकरण के संबंध में जनजागृति करने के संबंध में सूचित किया गया है.