Speed ​​up the work of Gosikhurd project, Vic President Patole gave instructions

    Loading

    भंडारा. साकोली, लाखनी, लाखांदूर तहसील की सिंचाई परियोजना के बारे में विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने नागपुर के मुख्यमंत्री सचिवालय में जानकारी ली. इस मौके पर गोसीखुर्द परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए. 

    निकालें नई निविदा
    गोसीखुर्द नहर के अंतर्गत पवनी तथा लाखांदुर तहसील के शेष  लगभग 8,000 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्माण करने के लिए नई निविदा निकालना जरूरी है. इसके लिए मंत्रालय में बैठक आयोजित की जाएगी. गोसीखुर्द के निचले हिस्से में स्थित कुर्जा, वासेला गांवों को जल्दी से जल्दी सिंचाई की सुविधा देने के लिए गोसी उपसा सिंचाई का काम प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश भी दिए.    

    इस मौके पर गोसेखुर्द उपसा सिंचाई मंडल के अधीक्षक अभियंता टाले, गोसीखुर्द परियोजना मंडल नागपुर के अधीक्षक अभियंता अंकुश देसाई, सिंचाई परियोजना अधिवेशन मंडल के आधीक्षक अभियंता जयंत बोरकर. घापेवाड़ा परियोजना के कार्यकारी अभियंता पृथ्वीराज फालके, नेरला उपसा सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनिल फरकड़े,  कालवा विभाग कार्यकारी अभियंता सुहास मोरे, सिंचाई परियोजना अन्वेषण विभाग की कार्यकारी अभियंता अनिता पराते आदि उपस्थित थे.